- लेखक: सैय्यद मौहम्मद मीसम नक़वी
असली नाम
हज़रत अबुतालिब अलैहिस्सलाम का अस्ल नाम इमरान व अबुतालिब आपकी कुन्नीयत थी।
माता पिता
हज़रत अबुतालिब अलैहिस्सलाम के पिता हज़रत अब्दुल मुत्तलिब व आपकी माता हज़रत फातेमा बिन्ते अम्र थी। आप रसुले अकरम स.अ.व.व. के पिता जनाबे अब्दुल्लाह के सगे भाई थे ।
जन्म तिथि व जन्म स्थान
हज़रत अबुतालिब अलैहिस्सलाम की जन्म तिथि के बारे मे कोई खास सबूत नही मिलते लेकिन कहा जाता है की आप आमुलफील के 35 साल पहले शहरे मक्का मे दुनिया मे आऐ ।
रसुले अकरम का पालन पोषण
रसुले अकरम स.अ.व.व. की मां हज़रत आमिना बिन्ते वहब और दादा हज़रत अब्दुल मुत्तलिब की मृत्यु के बाद आठ साल की उम्र से हज़रत अबुतालिब ने उनका पालन पोषण किया ।
ईमाने अबूतालिब पर एक दलील
आप इस्लाम से पहले दीने इब्राहीम पर थे और आपकी मूर्ति पूजा की कोई गवाही नहीं मिलती।
संतान
आपके चार बेटे तालिब, जाफर, अक़ील व अली (अ.स.) थे तथा एक बेटी उम्मे हानी थी इतिहासकारो ने उम्मेहानी के अलावा दूसरी बेटीयो का भी ज़िक्र किया हैं।
स्वर्गवास
आपकी मृत्यु के बाद कुफ़्फ़ार मक्का ने रसूले अकरम स.अ.व.व. पर अत्याचार की हद कर दी. आपकी मृत्यु 26 रजब सन् 10 बेसत में शहरे मक्का मे हुई. इसी साल 10 रमज़ान हज़रत ख़दीजा की मृत्यु हुई. इन दो घटनाओं के कारण रसूले अकरम स.अ.व.व. ने इस साल को आमुलहुज़्न यानी "दुख वर्ष" घोषित किया.
समाधि
हज़रत अबुतालिब अलैहिस्सलाम को मक्का मे दफ्न किया गया ।
Comments powered by CComment