(नहजुल बलाग़ा)
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर्रहीम
नहजुल बलाग़ा अमीरूल मोमेनीन अली इब्ने अबी तालिब अ.स. के कलाम का वह मशहूर तरीन संयोजन है जिसे सैय्यद रज़ी रहमतुल्लाह अलैह ने चौथी शताब्दी के अंत में संकलित किया तथा इस किताब को तीन हिस्सो मे तक़सीम किया गया है :
1. खुतबाते इमाम अली (उपदेश)
2. इमाम अली के मकतूब (पत्र)
3. इमाम अली के अक़वाल (कथन)
और यहा हम तीसरे हिस्से को पेश कर रहे है।